हनुमानगढ़.शहर के श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित अग्रसेन चौक के पास शनिवार को दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के भी टुकड़े-टुकड़े हो गए.
हनुमानगढ़ में दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी जंक्शन पुलिस को दी और एम्बुलेंस को भी सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए घायलों को हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां चारों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःहनुमानगढ़ जेल में चिकन पार्टी, कैदियों के अफीम और स्मैक बेचने का Video Viral
वहीं, जंक्शन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, घायलों की शिनाख्त कर उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. परिजनों के आने के बाद अगर कोई पक्ष मुकदमा दर्ज कराता है तो, आगे उसी के आधार पर जांच की जाएगी.
फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर सिर्फ घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. लेकिन सवाल ये कि, जगह-जगह यातायात पुलिस के कर्मी तैनात हैं. ऐसे में ऑवर स्पीड से वाहन चलाने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती क्यों नहीं बरत रही है. इस तरह की घटनाओं के होने के पीछे पुलिस की लापरवाही भी एक मुख्य कारण है. अगर यातायात पुलिस अपना काम सही से करे तो ऐसे दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है.