हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर बुधवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकीय बालिका कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया. जहां जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
चार दिवसीय हैंडबाल खेल प्रतियोगिता हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी. जिसमें 17 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरजंद सीखन की टीम विजेता रही और 19 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन की टीम विजेता रही.