हनुमानगढ़.तत्कालीन बीजेपी की राजस्थान सरकार के पूर्व जल संसाधन मंत्री रामप्रताप ने प्रेस नोट और पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है कि राजस्थान के युवाओं को भी फ्री वैक्सीनेशन करवाएं जाएं.
वहीं, पूर्व मंत्री ने कहा कि सबकी मांग थी कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू करें. मुझे इस बाद की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी अनुमति दी है और अब उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ ही अन्य दूसरे प्रदेशों की तर्ज पर राजस्थान की सरकार भी प्रदेश के नौजवानों को निःशुल्क वैक्सीनेशन का काम सरकार अपने स्तर पर करे.
यह भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 14468 नए मामले, 59 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1 लाख के पार
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिना किसी सियासी किस्म की बयानबाजी के इस वैक्सीनेशन के काम को 1 मई से पुरजोर तरीके से उनको राज्य में शुरू करना चाहिए, ताकि हम अपने देश के नागरिकों को सुरक्षा दे सकें.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत और उनके कुशल नेतृत्व में भारत ने चुनौतियों के बावजूद भी कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी और दूसरे फेज में भी लड़ाई जारी है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम सब लोग मिलकर इस लड़ाई को निश्चित रूप से जीतेंगे और कोरोना को हराएंगे.