हनुमानगढ़. भाजपा नेताओं ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. जिले में भाजपा कार्यालय में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें भाजपा नेताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी विफलताओं और खुद के घोटालों को छिपाने के लिए हर बात का दोष केंद्र सरकार पर मढ़ रही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आलाकमान को खुश करने के लिए राष्ट्रवादी संगठनों पर झूठे आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रहे हैं, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा.
सरकार ने आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन के पदाधिकारियों पर झूठी एफआईआर दर्ज की है, उसके खिलाफ वे सड़को पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा निकालेंगे. वहीं जब भाजपा नेताओं से पेट्रोल के बढ़ते दामों और महंगाई पर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि राजस्थान सरकार पेट्रोल पर वैट चार्ज घटा दें तो वे भी केंद्र सरकार से रेट कम करने की मांग करेंगे.