हनुमानगढ़. जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए लगातार दानदाता मदद के आगे आ रहे है. मदद की इसी कड़ी में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप की प्रेरणा से नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया ने जिला कलक्ट्रेट पहुंच कर पूर्व मंत्री की माजूदगी में जिला कलेक्टर को 15 ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर भेंट किये. जिसको प्रशासन जरूरत के हिसाब से वितरित करेगा.
ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर लोगों ने भेंट की पढ़ें-हनुमानगढ़ : विधायक के प्रयास से अमरीका से 335 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलेंगे
जिला कलेक्टर नथमल ने सभी का आभार जताया. बता दें कि इससे पूर्व भी संगरिया विधायक के प्रयासों से अमरीका से भारतीय मूल के दानदाता प्रीतपाल सिंधु और उनके परिवार ने करोड़ो की लागत के 335 ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर हनुमानगढ़ जिले में भेजे थे.
भिवाड़ी में ऑक्सीजन का प्लांट, फिर भी राजस्थान को कम मिल रही ऑक्सीजन : ममता भूपेश
ममता भूपेश ने कहा कि सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की सप्लाई कम मिल रही है. इसको लेकर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री बीते दिनों दिल्ली गए थे. लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की कमी की जानकारी केंद्र सरकार को दे रहे हैं. उसके बाद भी ऑक्सीजन की सप्लाई कम मिल रही है. ऐसे में मिलने वाली ऑक्सीजन के अनुसार प्रदेश सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है.