राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: धान मंडी में व्यापारी की दुकान पर फायरिंग, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने पहले मांगी थी दो करोड़ की फिरौती...एक आरोपी डिटेन - Hanumangarh Latest News

हनुमानगढ़ जंक्शन में शनिवार को एक व्यापारी की दुकान पर फायरिंग का मामला (Firing in Hanumangarh Junction) सामने आया है. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में भय व्याप्त है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दस्तयाब किया है.

Firing at trader shop in Hanumangarh
व्यापारी की दुकान पर फायरिंग

By

Published : Dec 10, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 9:41 PM IST

धान मंडी में व्यापारी की दुकान पर फायरिंग

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी स्थित इंद्र हिसारिया की दुकान पर शनिवार को फायरिंग का मामला (Firing in Hanumangarh Junction) सामने आया है. शनिवार सुबह 8:54 पर बाइक सवार दो जनों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दस्तयाब किया है. गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर व बिश्नोई की फोटो डाल ऋतिक बॉक्सर नाम की आईडी से फेसबुक पर पोस्ट कर ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी.

जानकारी के अनुसार लॉरेंस गैंग के नाम पर महीनों पहले जिस व्यापारी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी, उसी व्यापारी की दुकान पर शनिवार सुबह अंधाधुंध फायरिंग की गई है. एक बाइक पर सवार होकर आए तीन जनों में से दो जनों ने पिस्तौल से दुकान के बाहर खड़े होकर फायरिंग की और उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा. करीब 30 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है.

पढ़ें-Raju Theth Murder Case : खेतड़ी में बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गाड़ी देखकर हुए फरार

घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. अजय सिंह, डीएसपी रमेश माचरा और जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. दुकान के आसपास भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात कर पुलिस अफसरों ने मौका निरीक्षण किया. फायरिंग से दुकान के बाहर लगे शीशे टूट गए. दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेजों को खंगाला जा रहा है.

वहीं, घटना के बाद धानमंडी के व्यापारियों ने शहर में बढ़ते अपराध और बेखौफ होते अपराधियों को लेकर रोष जाहिर किया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे बीकानेर संभाग में नाकाबंदी करवा दी है. घटना को लेकर डीएसपी रमेश माचरा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मौके पर गोलियों के कई खोल मिले हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लेगी. मामले में जांच जारी है.

फायरिंग की जिम्मेदारी को लेकर पोस्ट वायरलःहनुमानगढ़ में व्यापारी इंद्र हिसारीय की दुकान पर हुईं फायरिंग मामले में फेसबुक पर एक ऋतिक बॉक्सर नाम की आईडी से एक पोस्ट की गई है. ये पोस्ट हनुमानगढ़ के सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट में लिखा है कि 'राम राम सारे भाइयों को ये जो हनुमानगढ़ में इंदर हिसारिया पे फायरिंग हुई हैं ये मैंने RITIK BOXER (Lawrence bishnoi gang) ने करवाई हैं!'.

धानमंडी बंद रखने का निर्णयः फायरिंग के विरोध में व्यापारियों ने दो दिन धानमंडी बंद रखने का निर्णय किया है. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी जल्द नहीं पकड़े गए तो जिले की धान मंडियां और बाजार बंद कराए जाएंगे. वहीं, इस मामले में एसपी अजय सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं.

वाइस मैसेज करके मांगी 2 करोड़ की फिरौतीः व्यापारी पर फायरिंग के बाद वाइस मैसेज के जरिए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है. फिरौती न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है. एसपी अजय सिंह ने बताया कि दो आरोपियों की पहचान हो चुकी है. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 10, 2022, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details