राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: गौशाला में लगी आग, आंधी ने बढ़ाई मुसीबत

हनुमानगढ़ जिले की एक गौशाला में आग लग गई. जिसे बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियां बुलाई गई है. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे है.

Fire in Cowshed, hanumangarh  Cowshed Fire
Fire in Cowshed, hanumangarh Cowshed Fire

By

Published : May 14, 2020, 5:18 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की संगरिया तहसील के नाथवना मार्ग और SDM कार्यालय के पास स्थित श्री शिव गौ सेवा सदन गौशाला में रखे तुड़ी चारे में आग लग गई. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टिब्बी कस्बे और हनुमानगढ़ से 3 दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. जो आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं. लेकिन तेज आंधी के कारण आग बढ़ती जा रही है. जिसके चलते कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रशासन और नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं.

गौशाला में पड़े चारे में लगी आग

पढ़ें:COVID-19: राजस्थान में 90 नए कोरोना केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,418 पर

हालांकि अभी तक किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार गौशाला में 700 गोवंश हैं. वहीं अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. गौशाला पदाधिकारियों का कहना है की तूड़ी को इधर-उधर करने के लिए जो मशीनें लगाई जाती हैं, हो सकता है उन्हीं मशीनों में स्पार्किंग की वजह से आग लगी हो.

कोटा में चलते ट्रक में लगी भीषण आग

कोटा में रेलवे स्टेशन के नजदीक के शॉप में अचानक एक ट्रक में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं ट्रक ड्राइवर ने मौके से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details