राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ महिला पुलिस अधिकारी ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज - hanumangarh jailer accused of mental and-physical torture

हनुमानगढ़ जिला जेल में एक महिला कर्मचारी ने जेलर पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि जेलर की अधिकारियों से शिकायत करने पर जेलर और उनकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की है.

हनुमानगढ़ न्यूज, Rajasthan crime news
महिला कर्मचारी ने जेलर पर लगाए आरोप

By

Published : Apr 4, 2020, 11:36 AM IST

हनुमानगढ़.जिला जेल एक बार फिर विवादों में घिर चुकी है लेकिन इस बार जेलर पर आरोप किसी कैदी ने नहीं स्वयं जेल की ही एक महिला अधिकारी ने आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि जेलर सुरेश मीणा और उनकी पत्नी ने जबरन घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. साथ ही महिला ने मीणा पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं.

महिला कर्मचारी ने जेलर पर लगाए आरोप

अक्सर विवादों में रहने वाले जिला जेल के जेलर सुरेश मीणा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इससे पहले कैदियों ने जेल प्रशासन पर पैसे के लेनदेन और अन्य कई आरोप लगाए थे. वहीं अब इस बार जिला जेल में कार्यरत महिला कर्मचारी ने जेलर सुरेश मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला कर्मचारी का आरोप है कि सुरेश मीणा ने शराब पीकर जबरन घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की है. साथ ही महिला ने मीणा पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं. इस मामले में महिला ने जंक्शन थाना हनुमानगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें.झुंझुनू में 6 नए Corona Positive केस, सभी तबलीगी जमात से लौटे, आंकड़ा हुआ 15

पीड़िता का कहना है कि उन्होंने जब से जिला जेल में जॉइन किया है, तब से ही मीणा उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. यही वजह ये है की उन्होंने जेलर मीणा और जेल में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायत उच्च अधिकारियों को की थी.

जिसका कारण उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में जेलर मीणा और उसकी पत्नी पर घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं जंक्शन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र जांच पूरी कर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details