हनुमानगढ़.जिला जेल एक बार फिर विवादों में घिर चुकी है लेकिन इस बार जेलर पर आरोप किसी कैदी ने नहीं स्वयं जेल की ही एक महिला अधिकारी ने आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि जेलर सुरेश मीणा और उनकी पत्नी ने जबरन घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. साथ ही महिला ने मीणा पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं.
अक्सर विवादों में रहने वाले जिला जेल के जेलर सुरेश मीणा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इससे पहले कैदियों ने जेल प्रशासन पर पैसे के लेनदेन और अन्य कई आरोप लगाए थे. वहीं अब इस बार जिला जेल में कार्यरत महिला कर्मचारी ने जेलर सुरेश मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला कर्मचारी का आरोप है कि सुरेश मीणा ने शराब पीकर जबरन घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की है. साथ ही महिला ने मीणा पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं. इस मामले में महिला ने जंक्शन थाना हनुमानगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.