राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी की डोली विदा करने से पहले पिता की उठी अर्थी, आंसुओं में बह गई सारी खुशी

हनुमानगढ़ के नोहर में एक अधेड़ व्यक्ति ने बुधवार को पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. व्यक्ति के पुत्री की शादी बुधवार को ही है. वहीं व्यक्ति ने बेटी के फेरों से पहले फांसी लगा ली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव मोर्चरी में रखवा दिया है.

father commits suicide on daughter wedding day, hanumangarh news, हनुमानगढ़ न्यूज

By

Published : Nov 20, 2019, 4:39 PM IST

हनुमानगढ़.जिले के नोहर में दिल झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. नोहर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पिता ने पुत्री की शादी के पेड़ से लटक आत्महत्या कर ली. जिसके बाद घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

बेटी के शादी के दिन पिता ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार नोहर में रावतसर रोड स्थित सड़क के किनारे एक पेड़ पर अधेड़ का शव लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पेड़ से शव को नीचे उतवाया. मृतक की पहचान मुरलीधर, निवासी नोहर के रूप में हुई है. वहीं मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसमें बिना किसी दबाव के आत्महत्या करने की बात लिखी गई है.

ये पढ़ेंः 'छोटे सरकार' का रिजल्ट आने के बाद CM गहलोत दिल्ली से पहुंचे जयपुर

बड़ी बात यह है कि मृतक की पुत्री की बुधवार को शादी है. ठीक फेरों से पहले मुरलीधर ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं पोस्टमार्टम की कार्रवाई शादी के बाद की जाएगी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details