हनुमानगढ़. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है. जिसके संर्थन में हनुमानगढ़ में भी किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने 10 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली निकालकर अपना विरोध जताया.
हनुमानगढ़ में किसानों की ट्रैक्टर रैली आंदोलन में सक्रियता और गर्माहट बनी रहे, इसके लिए जिले में राजनीतिक पार्टियों और किसानों की ओर से धरना-प्रदर्शन और रैलियों का सिलसिला अनवरत जारी है. दिल्ली में 26 जनवरी की रैली की घोषणा के साथ ही स्थानीय स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही थी.
जिसके तहत कुछ किसान जत्थे दिल्ली रवाना हुए, तो वहीं स्थानीय स्तर पर भी किसानों की ओर से हनुमानगढ टाउन के दशहरा ग्राउंड से लेकर सैंकड़ो की संख्या में किसान तिरंगे और संघर्ष समिति के झंडे और शहीदों के बैनर लगे ट्रैक्टर लेकर किसान मजदूर एकता और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान किसान जक्शन जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की. इश दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर कानून वापस नही लिए गए तो, ये आंदोलन और विस्तृत किया जाएगा और वे सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.
पढ़ें-परेड के बाद पार्लियामेंट के घेराव की तैयारी, बोले योगेंद्र यादव- सरकार को हर हाल में झुकना होगा
गौरतलब है, कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 60 दिनों से आंदोलनरत है. दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए है. वहीं इनके समर्थन में जिले में लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है.