राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः 18 दिन चला किसानों का धरना, प्रशासन से वार्ता के बाद स्थगित - सिंचाई विभाग

हनुमानगढ़ में सिंचाई विभाग के सामने पिछले 18 दिनों से चल रहा किसानों का धरना गुरुवार को प्रशासन के साथ वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. किसान पिछले कई दिनों से लहरों को चार में से दो समूह में चलाने की मांग कर रहे थे.

Postponed after talks with the administration, hanumangarh news, हनुमानगढ़ न्यूज
प्रशासन से वार्ता के बाद स्थगित

By

Published : Dec 26, 2019, 9:13 PM IST

हनुमानगढ़. सिंचाई विभाग के सामने पिछले 18 दिनों से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के किसानों ने धरना दे रखा था, मांग थी के नहरों को चार में से दो समूह में चलाया जाए. इसके चलते उन्होंने लंबे समय तक धरना प्रदर्शन किया.

18 दिन चला किसानों का धरना

बता दें कि किसानों की राज्य प्रशासन के साथ वार्ता हुई, वार्ता में किसानों ने मांग रखी कि परामर्श दात्री की एक बैठक बुलाई जाए और उस बैठक में जो निर्णय होगा उसके आधार पर किसान अपने पानी की मांग रखेंगे. वहीं किसानों ने कहा कि नेहरों को अगर चार में से दो समूह में नहीं चलाया जाता है तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी. कुछ फसलों की बिजाई भी नहीं होगी, इसके चलते उन्होंने आंदोलन किया था.

पढ़ेंःलोक परिवहन बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से करने के विरोध में आंदोलन की चेतावनी

वहीं सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल के अनुसार वार्ता के अंदर किसानों से सहमति बनी है कि परामर्श दात्री की बैठक आयोजित की जाएगी और उस बैठक के बाद में निर्णय लिया जाएगा, कि किसानों को कितना और किस हिसाब से पानी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details