राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में किसानों का जल संसाधन विभाग में प्रदर्शन...की ये मांग - हनुमानगढ़ जल संसाधन विभाग

हनुमानगढ़ में सोमवार को किसानों ने जल संसाधन विभाग के पास जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने खेतों को जल्द से जल्द पानी दिलवाने की मांग की.

किसानों ने जल संसाधन विभाग में किया प्रदर्शन, Farmers protesed in Water Resources Department
किसानों ने जल संसाधन विभाग में किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 4, 2021, 7:51 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के सादुलशहर क्षेत्र के किसानों को लंबे समय से नहर का लेवल सही नहीं होने से खेतों के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद गुस्साएं किसानों ने सोमवार को जल संसाधन विभाग पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा.

किसानों ने जल संसाधन विभाग में किया प्रदर्शन

भाखड़ा नहर से जुड़े सादुलशहर क्षेत्र के किसानों को लंबे समय से पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे वो परेशान हैं. जिसके बाद आज सैंकड़ों आक्रोशित किसान हनुमानगढ़ के मुख्य जल संसाधन विभाग पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों का कहना है, कि उनके क्षेत्र से KST नहर से KRW माइनर नहर निकलती है, लेकिन मुख्य KST नहर का KRW का डेढ़ फुट लेवल का फर्क है. जिसकी वजह से उनके खेतों को पानी 4 से 5 घंटे देरी से पहुंचता है और इतने में पानी की बारी का समय निकल जाता है. जिससे भारी समस्या हो रही है, लेकिन अधिकारी है कि सुनवाई करने का नाम नहीं ले रहे है. आज भी मुख्य अभियंता ने कोई सन्तुष्टजनक आश्वासन नहीं दिया है. ऐसे में अगर अधिकारियों ने सात दिनों में सुनवाई नहीं की, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढे़ं-बर्ड फ्लू का खौफः पाली के कई इलाकों में धारा 144 लागू

वहीं जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता का कहना है, कि मीटिंग में उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया जाएगा और सात दिनों में पूरे मामले की जांच करके किसानों को राहत देने के प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details