राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : चक्का जाम का दिखा असर, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग - हनुमानगढ़ में चक्का जाम

कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को हनुमानगढ़ में भी रेल रोको अभियान का असर देखने को मिला. सुबह से ही किसान रेलवे ट्रैक पर जमा होने शुरू हो गए थे. इस दौरान किसानों की मांग की है कि कृषि कानूनों को रद्द किए जाए और एमएसपी पर ठोस कानून बनाया जाए.

हनुमानगढ़ की ताजा हिंदी खबरें , रेल रोको अभियान , Latest Hindi news of Hanumangarh
हनुमानगढ़ में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम

By

Published : Feb 18, 2021, 3:42 PM IST

हनुमानगढ़.कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी रेल रोको अभियान का असर हनुमानगढ़ में भी देखने को मिला. क्षेत्र के किसान सुबह से रेलवे ट्रैक पर जमा होने शुरू हो गए.

हनुमानगढ़ में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघठनों का रेल रोको आंदोलन (Rail stop campaign) दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे समाप्त होगा. इसके तहत क्षेत्र के किसान और विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता हनुमानगढ़ जंक्शन की पटरियों पर डटे हुए है.

उनकी एक ही मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किए जाए और एमएसपी पर ठोस कानून बनाया जाए. इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक कानून वापस नहीं होगा तब तक घर वापसी नहीं होगी.

पढ़ें-Special: हनुमानगढ़ में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर भी पड़ा कोरोना का असर, गतिविधियों पर लगा ब्रेक, प्रशिक्षण का लक्ष्य घटा

जिले में जगह-जगह रेल पटरियों पर प्रदर्शन के चलते 12 बजे से पहले निकलने वाली ट्रेन आसानी से निकल गई, लेकिन इसके बाद रेल के पहिए थम गए. इस जाम को लेकर पुलिस प्रशासन और रेलवे विभाग की तरफ से भी पूरी तरह सतर्कता बरती गई. इसके साथ ही रेलवे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details