राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : किसानों और मजदूरों का डिस्कॉम के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- स्थाई शुल्क के नाम पर हो रही वसूली - हनुमानगढ़ में किसानों का प्रदर्शन

हनुमानगढ़ के किसानों और मजदूरों ने गुरुवार को डिस्कॉम की ओर से स्थाई शुल्क के नाम पर वसूली जा रही राशि के विरोध में नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया.

Hanumangarh news, Hanumangarh Farmers protest, हनुमानगढ़ में किसानों का प्रदर्शन, किसानों और मजदूरों का प्रदर्शन, विधुत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Nov 15, 2019, 8:02 AM IST

हनुमानगढ़.डिस्कॉम की ओर से स्थाई शुल्क के नाम पर वसूले जा रहे रुपयों के खिलाफ गुरुवार को जिलेभर के किसानों और मजदूरों ने प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि डिस्कॉम के अधिकारी मन मर्जी कर रहे हैं और किसानों को झूठा पिछला बकाया दिखाकर अधिक बिल भेजे जा रहे है.

किसानों और मजदूरों का विधुत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों का आरोप है कि स्थाई शुल्क के नाम पर लूट की जा रही है. पिछला बकाया दिखाकर उन्हें लूटा जा रहा है. इस बात पर वे कई बार ज्ञापन दे चुके है, प्रदर्शन कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आखिरकार उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन के जरिए अपनी समस्या फिर से रखी है और कहा कि यह पड़ाव तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती.

पढ़ेंः राजधानी जयपुर की हवा आज भी खराब, AQI पहुंचा 466 के पार

बता दें कि जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को ज्ञापन सौंपकर किसानों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे. यहां तक कि वे राजधानी में जाकर भी प्रदर्शन करेंगे. हालांकि ज्ञापन लेने के बाद जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा. इस संबंध में वे विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे और जल्द ही कोई ना कोई समाधान निकाला जाएगा. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर 2 दिनों में उनकी समस्या का हल नहीं होता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details