राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : कानून वापसी की मांग पर अड़े किसान...विरोध प्रदर्शन जारी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - farmer protest in rajasthan

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 34 दिनों से दिल्ली की सीमाओं और हनुमानगढ़ क्षेत्र में चल रहे किसान आंदोलन ने सरकार की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. किसान कानून वापसी की मांग पर डटे हुए हैं.

farmer protest against agriculture laws 2020 hanumangarh news
हनुमानगढ़ में किसानों का प्रदर्शन...

By

Published : Dec 30, 2020, 8:50 PM IST

हनुमानगढ़. कृषि कानूनों को लेकर किसान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 34 दिनों से दिल्ली की सीमाओं और हनुमानगढ़ क्षेत्र में किसान आंदोलन ने सरकार की मुसीबतें बढ़ा दी है. किसान कानून वापसी की मांग पर डटे हुए हैं. किसानों सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

हनुमानगढ़ में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी...

पढ़ें:भरतपुर: पुलिस-प्रशासन ने किसानों को चक्काजाम करने से रोका, विरोध में की नारेबाजी

हनुमानगढ में भी लगातार माकपा समेत कई पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने डबली गांव से ट्रैक्टर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचे. रैली के बाद कलेक्ट्रेट पर एक सभा का आयोजन किया गया. किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान नेताओं ने ऐलान किया कि अगर केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details