राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ का किसान परिवार हाथों में तख्तियां लिए किसान आंदोलन का कर रहा समर्थन - किसान आंदोलन का समर्थन

हनुमानगढ़ का एक परिवार शांतिपूर्ण तरीके से हाथों में तख्तियां लिए जंक्शन शहर के मुख्य स्थल भगतसिंह चौक पर किसान आंदोलन के समर्थन में खड़ा है. साथ ही सबसे अपील कर रहा है कि 8 फरवरी को हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की महासभा में पहुंचे.

हनुमानगढ़ का किसान परिवार, farmers family of hanumangarh
हाथों में तख्तियां लिए कर रहे किसान आंदोलन का समर्थन

By

Published : Feb 4, 2021, 6:20 PM IST

हनुमानगढ़.जैसे-जैसे समय निकल रहा है, वैसे-वैसे कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. आंदोलनकारी धरने, विरोध प्रदर्शन, रैलियां निकालकर अलग-अलग तरीको से सरकार पर कानून वापस लेने का दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है.

हाथों में तख्तियां लिए कर रहे किसान आंदोलन का समर्थन

विरोध प्रदर्शन की इसी कड़ी में हनुमानगढ़ के गांव मक्कासर का एक किसान परिवार बिना हो-हल्ला किए हुए शांतिपूर्ण तरीके से हाथों में तख्तियां लिए जंक्शन शहर के मुख्य स्थल भगतसिंह चौक पर खड़ा है. साथ ही सबसे अपील कर रहा है कि दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन में सभी अधिक से अधिक दिल्ली और 8 फरवरी को हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की महासभा में पहुंचे.

पढ़ेंः 5 फरवरी को किसान सम्मेलन से पायलट के राजनीतिक दौरों की होगी शुरुआत

बता दें कि आंदोलन में अधिक से अधिक समर्थन जुटाने के लिए किसान नेता चढूनी की महासभा हनुमानगढ़ में होनी तय हुई थी. इसको लेकर यहां के किसान संगठन और राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. हालांकि सभा का आयोजन 7 फरवरी को होना तय था, लेकिन बाद में 8 तारीख को कर दिया गया.

इस बारे में चढूनी ने एक वीडियो भी वायरल किया था. जिसमें वे सभा में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील कर रहे हैं. साथ ही वे वीडियो में मेवात इलाके में आंदोलन को कमजोर बताते हुए मुस्लिम समुदाय को साथ जोड़ने की बात भी कहते दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details