राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: न्याय की मांग के लिए 10 दिन से SP के समक्ष धरने पर बैठा परिवार, दी ये चेतावनी - Family sitting on strike for justice

हनुमानगढ़ में सुरेशिया चौकी इलाके के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 58 के निवासी राजेन्द्र नायक रसूखदारों द्वारा प्लॉट पर कब्जा करने और मारपीट के मामले में परिवार पर हुए अन्याय के खिलाफ न्याय दिलवाने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे हैं. ये धरना 10वें दिन बुधवार को भी अनवरत जारी है.

कब्जा दिलवाने की मांग  मारपीट करने का मामला  एससी एसटी सेल  प्लॉट पर कब्जा  Capture plot  SC ST Cell  Hanumangarh News  Rajasthan News  Demand for possession
एसपी के समक्ष 10 दिन से न्याय की गुहार लगा रहा परिवार

By

Published : Nov 19, 2020, 12:42 AM IST

हनुमानगढ़.सुरेशिया चौकी इलाके के आधीन आने वाले वार्ड नंबर- 58 में रहने वाले राजेंद्र नायक ने कुछ समय पहले अपना एक भूखंड उसी के वार्ड में रहने वाले राजूराम बावरी नाम के व्यक्ति को बेचा था. मकान की कुछ एडवांस राशि (साई) बिचौलिए पूर्व पार्षद निरंजन नायक को दे दी थी. प्लॉट का कब्जा राजेंद्र नायक ने राजूराम बावरी को दे दिया था. लेकिन राजेंद्र नायक को न तो एडवांस राशि मिली और न ही प्लॉट की तय कीमत दी गई. जब राजेंद्र नायक ने एडवांस और तय राशि की मांग की तो सामने वाले पक्ष ने पैसे देने व मकान खाली करने से मना कर दिया.

एसपी के समक्ष 10 दिन से न्याय की गुहार लगा रहा परिवार

ऐसे में जब राजेंद्र नायक ने पूरे पैसे नहीं देने और प्लॉट भी नहीं खाली करने की बात कही तो राजूराम बावरी, वीरपाल कौर, रामूराम, विकास उर्फ ज्ञानी और पालो आदि राजेन्द्र व उसके परिवार के साथ धारदार हथियारों से मारपीट की. इसमें राजेंद्र नायक के हाथ फैक्चर हो गए और अंदरूनी चोट भी आई. वहीं राजेंद्र नायक की पत्नी सुनीता ने अपनी पीड़ा बताते हुए बताया कि मकान हड़पने और मारपीट के मामले में FIR संख्या 415/2020 अन्तर्गत धारा 452, 323, 427, 380, 143(2) (बीए) हनुमानगढ़ जंक्शन थाने ने दर्ज करवाई थी, जिसमें नामजद आरोपी को पुलिस द्वारा दो महीने बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:अलवरः चावल व्यवसायी से तीन लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार...जांच में जुटी पुलिस

वहीं पीड़िता ने वर्तमान और पूर्व पार्षद पर भी आरोपियों का मकान हड़पने में साथ देने व प्लॉट की एडवांस मनी सात हजार रुपए हड़पने का आरोप भी एक पार्षद पर लगाया. साथ ही सुरेशिया चौकी इंचार्ज ASI इंद्रा देवी, एससी/एसटी सेल प्रभारी और इस मामले की जांच अधिकारी, CO प्रशांत कौशिक पर भी रसूखदारों और पैसे के दबाव में कार्रवाई नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. मारपीट के बाद हुए मेडिकल करने वाले डाक्टर्स पर भी आरोपियों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें:सिरोहीः मारपीट में घायल पशुपालक की इलाज के दौरान मौत...हत्या का मामला दर्ज

साथ ही पीड़िता का कहना है कि उनके ही मकान पर कब्जा कर लिया गया. उनके साथ भी मारपीट हुई और उन्हीं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दिया. इस बाबत सुरेशिया चौकी प्रभारी इंद्रा देवी और एसटीएसी सेल CO प्रशांत कौशिक सहित एसपी व एसडीएम को न्याय के लिए गुहार लगा चुके हैं. लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. अंततः हर तरफ से हताश और निराश परेशान राजेन्द्र नायक की पत्नी ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस और प्रशासन अभी भी दोषियों को गिरफ्तार नहीं करता है तो वो अपने बच्चों और पति सहित एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी.

वहीं इस पूरे मामले में जक्शन थानाधिकारी नरेश गेरा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस मुकदमें दर्ज किए गए हैं और अनुसंधान पूरा हो चुका है. दोनों पक्षों के लोगों के चालान पेश करने बाकी हैं. मामले में एक व्यक्ति जेल में है और एक बेल पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details