हनुमानगढ़. सभापति नगर परिषद गणेशराज बंसल को फोन पर धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने (Extortion of 1 crore from city council chairman) गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की मांग करना स्वीकार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हनुमानगढ़ जक्शन थानाधिकारी अरूण चौधरी ने बताया कि नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल थाना ने 6 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी थी कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से फोन पर स्वयं को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर जान से मारने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है.