राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः गंगागढ़ में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियां की नष्ट

हनुमानगढ़ में मंगलवार को आबकारी पुलिस ने गंगागढ़ में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की 12 भट्ठियों को नष्ट किया है. इससे पूर्व भी कई बार आबकारी विभाग द्वारा गंगा गढ़गांव में कार्रवाई की गई है, लेकिन कार्रवाई होने के बावजूद यहां पर अवैध शराब का गोरखधंधा पूरी तरह से फैला हुआ है.

Hanumangarh news, हनुमानगढ़ आबकारी पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब की भट्टियां नष्ट, हनुमानगढ़ में अवैध शराब, हनुमानगढ़ में शराब की भट्टियां नष्ट, rajasthan news
गंगागढ़ में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियां की नष्ट

By

Published : Dec 17, 2019, 10:33 PM IST

हनुमानगढ़.जिले के आबकारी पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगागढ़ में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की 12 भट्ठियों को नष्ट किया. साथ ही 6000 लीटर लाहन भी नष्ट किया, वहीं आबकारी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

गंगागढ़ में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियां की नष्ट

बता दें कि हनुमानगढ़ का गंगागढ़ अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के लिए जाना जाता है. यहां पर लंबे समय से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा फैला हुआ है. समय- समय पर आबकारी विभाग की ओर से यहां पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही फिर से यहां यह कार्य फलता-फूलता नजर आता है.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः राजस्थान का एक मात्र सिंदूर का पेड़...पवित्र मानकर करते हैं पूजा

साथ ही आबकारी विभाग को कई बार शिकायतें भी की गई है. इन्हीं शिकायतों के चलते मंगलवार को आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगा गढ़ में नाली नहर के आसपास के इलाकों में निकाली जा रही कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया है. यहां पर कुल 12 भट्टियों को नष्ट किया गया है. साथ ही 6000 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया है.

आबकारी पुलिस के अनुसार उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी इसलिए उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. जहां भटिया नष्ट की गई वहीं मौके से शराब निकाल रहे शराब माफिया फरार होने में कामयाब हो गए. इस पर आबकारी विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details