हनुमानगढ़. नगर निकाय चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. वहीं मतदान के पहले लागू हुई अचार संहिता से प्रसार-प्रसार का शोर भी बंद हो गया है. इसके बाद भी प्रत्याशियों द्वारा घर-घर जाकर गुपचुप तरीके से मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है.
वहीं उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पर्चियां दे देकर उनसे मतदान की अपील की जा रही है. उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह भी एक प्रचार-प्रसार का तरीका है. इस बहाने उनसे अपील की जाती है कि हमारे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करो.