राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: प्रचार बंद होने के बाद भी प्रत्याशी कर रहे अपने पक्ष में मतदान की अपील - Hanumangarh Body Election

नगर निकाय चुनावों के मतदान के 1 दिन पहले प्रचार-प्रसार बंद हो गया. प्रचार प्रसार के बाद उम्मीदवारों द्वारा अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अब घर-घर जाकर अपील की जा रही है. वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को पर्चियां घर-घर बांटकर उनसे मतदान की अपील की जा रही है.

Hanumangarh Body Election, हनुमानगढ़ न्यूज

By

Published : Nov 15, 2019, 6:40 PM IST

हनुमानगढ़. नगर निकाय चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. वहीं मतदान के पहले लागू हुई अचार संहिता से प्रसार-प्रसार का शोर भी बंद हो गया है. इसके बाद भी प्रत्याशियों द्वारा घर-घर जाकर गुपचुप तरीके से मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है.

प्रचार बंद होने के बाद भी प्रत्याशी कर रहे अपने पक्ष में मतदान की अपील

वहीं उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पर्चियां दे देकर उनसे मतदान की अपील की जा रही है. उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह भी एक प्रचार-प्रसार का तरीका है. इस बहाने उनसे अपील की जाती है कि हमारे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करो.

पढ़ें- उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बना तो ग्रामसभा की तर्ज पर बनेगी वार्ड सभा: रघुवीर मीणा

हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन दोनों जगह कुल 60 वार्ड हैं. इन 60 वार्डों में कांग्रेस और भाजपा मुख्य रूप से चुनाव लड़ रही है. निर्दलीय भी काफी जगह से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि दावे भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी द्वारा किए गए हैं कि उनकी पार्टी का बोर्ड बनेगा. लेकिन यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि बोर्ड किस पार्टी का बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details