राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेरा वोट मेरी ताकत: ईटीवी भारत राजस्थान ने युवाओं को मतदान के लिए दिलाई शपथ - हनुमानगढ़

'मेरा वोट-मेरी ताकत' अभियान के तहत हनुमानगढ़ के बेबी हैप्पी कॉलेज की छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ ली. साथ ही उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में खुद के मतदान में हिस्सा लेने के साथ-साथ लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही.

छात्राओं को मतदान के लिए दिलाई शपथ

By

Published : Apr 19, 2019, 4:22 PM IST

हनुमानगढ़. ईटीवी भारत ने मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 'मेरा वोट मेरी ताकत' एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत हमारी टीम हनुमानगढ़ पहुंची. जहां शहर के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज, बेबी हैप्पी मॉडर्न कॉलेज में छात्राओं को मतदान के लिए शपथ दिलवाई गई.

छात्राओं को मतदान के लिए दिलाई शपथ

'मेरा वोट-मेरी ताकत' अभियान से बेबी हैप्पी कॉलेज की छात्राएं जुड़ी और उन्होंने शपथ ली कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. साथ ही मतदान के लिए अपने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को भी प्रेरित करेंगी. वहीं इस अभियान के तहत छात्राओं ने ईटीवी भारत की एप को भी अपने मोबाइल में डाउनलोड किया. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि ईटीवी भारत की एप एक ऐसा सशक्त माध्यम है. जिससे देश दुनिया की खबरें उन्हें तुरंत मिल जाती है. उनका कहना था कि ईटीवी भारत के माध्यम से उन्हें राजस्थान ही, नहीं हनुमानगढ़ ही नहीं पूरे देश दुनिया की खबरें कुछ ही क्षणों में मिल जाती है. वह इसके लिए दूसरे लोगों को भी बताएंगे.

छात्राओं और शिक्षकों ने बताया अपना अनुभव

वहीं ईटीवी की मुहिम 'मेरा वोट-मेरी ताकत' से कॉलेज की प्राचार्य सुमन भी जुड़ी. उन्होंने शपथ ली और एप के बारे में भी अपने अनुभव शेयर किए. प्राचार्य सुमन का कहना था कि अगर आज हम देश दुनिया की खबरों के बारे में नहीं जानेंगे तो कुएं के मेढक बनकर रह जाएंगे. वह इस एप के बारे में दूसरे लोगों को भी प्रेरित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details