हनुमानगढ़. जिले में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए थे. बुधवार को परिणाम भी जारी कर दिए गए लेकिन परिणाम आने के कुछ देर बाद ही एक छात्र गुट ने रैली निकालlते हुए दूसरे गुट पर हमला बोल दिया. जिसमें एक घर के बाहर बैठे हुए दूसरे गुट के समर्थकों के साथ मारपीट की गई. घटना में सरेखा सरपंच पति को काफी चोटें आई है और घर के सामानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है.
एक छात्रगुट ने दूसरे छात्रगुट पर बोला हमला जानकारी के अनुसार कुछ छात्र हनुमानगढ़ की टीबी रोड से रैली के रूप में गुजर रहे थे तभी वहां सरेखा सरपंच पति नवनीत पूनिया समर्थकों के साथ घर के बाहर बैठे थे, उन पर कुछ छात्रों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी तोड़ दी गई. नवनीत पूनिया के भी हाथ में भी चोट लगी और फ्रैक्चर आया है.
पढ़ें:सरस्वती कन्या महाविद्यालय के छात्र संघ का परिणाम घोषित, मोनिका अध्यक्ष और शरणदीप उपाध्यक्ष
घटना के मुताबिक हनुमानगढ़ टाउन की डिब्बी रोड पर सरेखा सरपंच पति नवनीत पूनिया का मकान है. जहां वे छात्रसंघ परिणामों के बाद बैठे थे. तभी वहां से गाड़ी के अंदर करीब 10 से 15 छात्र गुजरे. उन्होंने वहां पर नवनीत पुनिया के घर पर हमला कर दिया. बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी को तोड़ दिया. और घर के शीशे फोड़ दिए गए. इस तोड़फोड़ में सरेखा सरपंच पति नवनीत पूनिया के भी हाथ में चोट लगी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टाउन पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि छात्र संघ चुनाव में जो प्रत्याशी ने जीत हासिल की है उसके समर्थकों ने उस पर हमला किया है. वहीं मौके पर पहुंचे टाउन थाना प्रभारी नंदराम भादू का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ छात्रों ने घर पर हमला कर दिया है. अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है. एफआईआर दर्ज करते ही आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.