राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : बकाया वसूली करने गए विद्युत कर्मचारियों से मारपीट, कार्मिकों ने एसई को सौंपा ज्ञापन - बकाया वसूली करने गए विद्युत कर्मचारियों से मारपीट

हनुमानगढ़ के ग्राम पंचायत हिरनावाली में बकाया वसूली के दौरान विद्युत कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इस घटना के विरोध में जिले के विद्युत कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है.

Electrical employees protest Hanumangarh, बकाया वसूली करने गए विद्युत कर्मचारियों से मारपीट

By

Published : Oct 17, 2019, 11:07 AM IST

हनुमानगढ़. जिले की ग्राम पंचायत हिरनावाली में बकाया वसूली के दौरान विद्युत कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में गुरुवार को कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि बकाया वसूली के दौरान साथ में संबंधित अधिकारी भी होना चाहिए.

बकाया वसूली करने गए विद्युत कर्मचारियों से मारपीट के बाद कार्मिकों ने एसई को दिया ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य किशन सिंह राजावत ने बताया कि बाकी बकाया वसूली के दौरान गांव में कुछ लोगों की ओर से जितेंद्र कुमार, पवन कुमार और मदन कुमार के साथ मारपीट की गई और देख लेने की धमकी दी गई. घटना से कर्मचारियों में जहां आक्रोश है, वहीं दूसरी तरफ अपनी सुरक्षा को लेकर भय का माहौल भी है.

पढ़ें:ओला और चौधरी परिवार की राजनीतिक अदावत के बीच हनुमान बेनीवाल ने पढ़े शीशराम की तारीफ में कसीदे

वहीं गुरदीप सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से एक तरफ तो कर्मचारियों से अधिक काम लिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बकाया वसूली के दौरान किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है. इसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है और आए दिन हो रही मारपीट की घटनाएं चिंताजनक है. इसे सभी कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है कि यदि अधिकारी के साथ सुरक्षा बंदोबस्त नहीं किया जाता है और कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन विद्युत कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ेगा.

हालांकि ज्ञापन लेने के बाद अधिकारियों की ओर से कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया है कि इस मामले की सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि कब तक इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details