हनुमानगढ़. जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला. ईटीवी भारत ने एक बार फिर अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए प्रशासन को जगाया है. ईटीवी भारत ने सड़के बनी नासूर नाम की खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उन्होंने सड़कों पर जो बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए थे उनको भरवा दिया.
स्थानीय दुकानदारों ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईटीवी की वजह से ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जो गड्ढे सड़कों पर हादसों को न्योता दे रहे थे उनको भरवा दिया गया है. दुकानदारों ने मुहिम को जारी रखने का निवेदन भी ईटीवी भारत से किया है.
प्रशासन की कार्रवाई से कुछ हद तक लोगों को राहत मिली है. लोगों ने कहा कि ईटीवी भारत ने सोते हुए प्रशासन को जगाया है जिससे आमजन को कुछ राहत मिली है. गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य मार्ग पर जो सड़के बनी हुई थी. जिनमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे. बरसात आने के बाद यह नासूर बन चुके थे. कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हुई.
हालांकि खबर चलने के बाद प्रशासन कुछ हरकत में आया है लेकिन अभी भी हनुमानगढ़ की जो सड़के हैं वह पूरी तरह से दुरूस्त नहीं हुई है. लोग परेशानियों का अभी भी सामना कर रहे हैं. देखना होगा कि पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर परिषद प्रशासन कब जागता है और कब लोगों को पूरी तरह से राहत दे पाता है.