राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में पकड़ा गया नशे का सौदागर, 6 हजार नशीले कैप्सूल बरामद - drug smugglers in hanumangarh

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने नशे में इस्तेमाल होने वाले 6000 कैप्सूल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. वहीं इस दौरान दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है.

Hanumangarh news, Accused arrested, intoxicating capsules seized
6000 नशीले कैप्सूलों के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 28, 2020, 2:14 PM IST

हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने नशे में इस्तेमाल होने वाले 6000 कैप्सूल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एसपी राशि डोगरा के निर्देशों पर नशे के खिलाफ अभियान का आगाज किया है. अभियान की इसी कड़ी में टाउन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत योगेश कुमार निवासी झांसल, पुलिस थाना भिरानी को हनुमानगढ़ टाउन में इंद्रा चौक के पास से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से नशे के प्रतिबंधित नशे में प्रयुक्त होने वाले कैप्सूल बरामद किए गए हैं. वहीं आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने और बचने के लिए एक पुराने प्लास्टिक का कट्टा भी रखा हुआ था.

मौके से सन्नी उर्फ सुनील निवासी फतेहगढ़ भागने में सफल हो गया. थानाप्रभारी रमेश माचरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि जब से राजस्थान में पोस्त की बिक्री और नशे पर रोक लगी है. तब से मेडिकल और चिटा नाम के नशे और नशा तस्करों ने हनुमानगढ क्षेत्र में पांव पसार लिए हैं.

यह भी पढ़ें-ब्यूरोक्रेसी के अगले मुखिया पर असमंजस, CS राजीव स्वरूप को नहीं मिला अब तक एक्सटेंशन

तस्करों के लिए हनुमानगढ क्षेत्र इस लिए भी पसंदीदा है क्योकि भूगोलिक क्षेत्र से हनुमानगढ की सीमाएं पंजाब और हरियाणा से सटी है. जानकारी के अनुसार पंजाब, चिटा (कच्ची हीरोइन) का सबसे बड़ा गढ़ है. वहीं तस्कर तस्करी कर बड़े आराम से पंजाब और हरियाणा में निकल जाते हैं. हनुमानगढ (राजस्थान) पुलिस अंतरराज्यीय नियम कानून में उलझकर रह जाती है. जरूरत है पंजाब और हरियाणा पुलिस के सहयोग से बड़े स्तर पर इस नशे के काले कारोबार के खिलाफ सयुंक्त अभियान चलाने की, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में डूबने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details