हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने नशे में इस्तेमाल होने वाले 6000 कैप्सूल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एसपी राशि डोगरा के निर्देशों पर नशे के खिलाफ अभियान का आगाज किया है. अभियान की इसी कड़ी में टाउन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत योगेश कुमार निवासी झांसल, पुलिस थाना भिरानी को हनुमानगढ़ टाउन में इंद्रा चौक के पास से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से नशे के प्रतिबंधित नशे में प्रयुक्त होने वाले कैप्सूल बरामद किए गए हैं. वहीं आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने और बचने के लिए एक पुराने प्लास्टिक का कट्टा भी रखा हुआ था.
मौके से सन्नी उर्फ सुनील निवासी फतेहगढ़ भागने में सफल हो गया. थानाप्रभारी रमेश माचरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि जब से राजस्थान में पोस्त की बिक्री और नशे पर रोक लगी है. तब से मेडिकल और चिटा नाम के नशे और नशा तस्करों ने हनुमानगढ क्षेत्र में पांव पसार लिए हैं.