हनुमानगढ़.जिला मुख्यालय के टाउन क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण कई कॉलोनियों में पेयजल की आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं हो पा रही है. टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है लेकिन यह नाकाफी है. कई कॉलोनीवासियों को पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं नगर परिषद तो कहीं निजी खर्चे पर पानी की आपूर्ति की जा रही है.
बता दें कि जलदाय विभाग की लेटलतीफी के चलते पिछले 2-3 दिन से हनुमानगढ़ टाउन के रेलवे लाइनों के पार रह रहे वाशिंदों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. कॉलोनी वासियों के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय पार्षद ने नगर परिषद के सहयोग से कॉलोनी वासियों को टैंकरों द्वारा वार्डो में पेयजल उपलब्ध करवाया गया है. हलांकि कुछ लोगों द्वारा पैसे खर्च कर निजी स्तर पर जलापूर्ति की गई है. त्योहारी सीजन में ये बाधित जलापूर्ति कोढ़ में खाज का काम कर रही है.