राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ की कई कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई बाधित, लोग परेशान - पेयजल सप्लाई पाइप क्षतिग्रस्त

पेयजल सप्लाई पाइप क्षतिग्रस्त होने से हनुमानगढ़ की कई कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई बाधित है. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद के साथ लोग निजी खर्चे पर भी पानी की आपूर्ति करवा रहे हैं.

Hanumangarh news,  water supply interrupted, People upset
हनुमानगढ़ के कई कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई बाधित

By

Published : Nov 5, 2020, 3:00 PM IST

हनुमानगढ़.जिला मुख्यालय के टाउन क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण कई कॉलोनियों में पेयजल की आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं हो पा रही है. टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है लेकिन यह नाकाफी है. कई कॉलोनीवासियों को पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं नगर परिषद तो कहीं निजी खर्चे पर पानी की आपूर्ति की जा रही है.

हनुमानगढ़ के कई कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई बाधित

बता दें कि जलदाय विभाग की लेटलतीफी के चलते पिछले 2-3 दिन से हनुमानगढ़ टाउन के रेलवे लाइनों के पार रह रहे वाशिंदों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. कॉलोनी वासियों के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय पार्षद ने नगर परिषद के सहयोग से कॉलोनी वासियों को टैंकरों द्वारा वार्डो में पेयजल उपलब्ध करवाया गया है. हलांकि कुछ लोगों द्वारा पैसे खर्च कर निजी स्तर पर जलापूर्ति की गई है. त्योहारी सीजन में ये बाधित जलापूर्ति कोढ़ में खाज का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-शर्मसार! बेटी ने बाप पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

जलदाय विभाग के अधिकारियों ने वार्डवासियों को टूटी पाइप लाइन को ठीक करवाने के आश्वासन देने के बाद भी दो दिन से पाइप लाइन सही नहीं करवाया है, जिससे पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है. आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हलांकि मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पाइप लाइन को ठीक करवाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पाइप लाइन ठीक नहीं हो सकी है, जो कि आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रही है. साथ ही जलदाय विभाग के आमजन की व्यवस्थाओं को लेकर किए जाने वाले दावों पर सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details