राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में जिला परिवहन अधिकारी चढ़ा एसीबी के हत्थे, 5 हजार की घूस लेते गिरफ्तार - Transport Department personnel arrested by ACB

हनुमानगढ़ में शुक्रवार को बीकानेर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार दायमा और सह आरोपी रामकुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है. एसीबी ने सुरेन्द्र कुमार के पर्स से रिश्वत के 5 हजार रुपए बरामद किए.

परिवहन विभाग का कर्मी चढ़ा एसीबी के हत्थे, Transport Department personnel arrested by ACB
रिश्वत लेते परिवहन विभाग का कर्मी गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2020, 2:30 PM IST

हनुमानगढ़. बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने परिवहन विभाग के रिश्वतखोरकर्मी पर कार्रवाई की. एसीबी ने जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार दायमा और सह आरोपी रामकुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया. इस दौरान एसीबी की टीम ने सुरेन्द्र कुमार के पर्स से रिश्वत के पांच हजार रुपए बरामद किए.

परिवहन विभाग का कर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बता दें कि परिवादी राजेश राज सिंह की शिकायत पर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. परिवादी की परिवहन कार्यालय नोहर के सामने ई-मित्र की दुकान है. जिसमें ऑनलाइन वाहनों के चालान भरे जाते हैं. परिवादी से भूलवश एक ट्रैक्टर का चालान 19 हजार 850 रुपये दो बार भरा गया. जिसके रिफंड के लिए प्रार्थी की पत्रावली आरोपी के पास लंबित थी.

उक्त रिफंड राशि परिवादी को दिलवाने की एवज में 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई. जिस पर एसीबी बीकानेर की ओर से एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी, अडीजी दिनेश एमएन के निर्देशों पर टीम गठित की गई.

पढ़ेंःबाड़मेरः शिक्षक के नाक-कान काटने का मामला, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

जिसके बाद एडीजीपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक बजरंग सिंह, राजेश कुमार हेड कानि. गिरधारी दान, गजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, प्रेमाराम, हरिराम कानि और चालक सहदेव द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से संबंधित सभी बैंक खाते और अन्य वस्तुओं की जांच की जाएगी. वहीं आरोपियो को एसीबी न्यायालय में पेश भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details