हनुमानगढ़. लॉकडाउन के चलते जहां अलग-अलग राज्यों से मजदूर अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं, तो वहीं जम्मू कश्मीर में विभिन्न राज्यों से काम करने के लिए गए मजदूरों को वापस उनके घर भेजा जा रहा है. जोकि पंजाब से होते हुए हनुमानगढ़ पहुंचे. जहां उनकी मेडिकल जांच करवाई गई और पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें भोजन कराया गया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से करीब राजस्थान को 72 लोगों उनके घरों को वापस भेज दिया गया है.
वहीं मजदूरों का कहना है कि वे कश्मीर में झाडू बेचने का काम करते थे और करोना वायरस के चलते उन्हें वहां से वापस अपने घरों को जाने के लिए कह दिया गया. जिसके बाद मजदूर विभिन्न माध्यमों से पहले पंजाब पहुंचे, उसके बाद उन्हें पंजाब से आगे के लिए रवाना किया गया. ये सभी मंगलवार को हनुमानगढ़ पहुंचे.