हनुमानगढ़.जिले की मक्कासर ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने सोमवार को जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. मनरेगा मजदूरों ने आरोप लगाया कि उनसे कार्य करवाने के बाद भी कार्यस्थल पर देर तक बिठाया जाता है. भीषण गर्मी में उनका बैठना मुश्किल है. साथ ही कार्यस्थल पर उनके लिए दवा का प्रबंध नहीं है. छाया का प्रबंध नहीं है और कुछ मेट द्वारा फर्जी हाजिरी लगाकर भी घोटाला किया जा रहा है.
मनरेगा मजदूरों ने आरोप लगाया कि मक्कासर ग्राम पंचायत में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक उन्हें बिठाया जाता है, जबकि उनका कार्य दोपहर तक पूरा हो जाता है. ऐसे में हम मांग करते हैं कि भीषण गर्मी में कार्य का समय बदला जाए और साथ ही कार्यस्थल पर उनके लिए दवा का प्रबंध किया जाए, छाया का प्रबंध किया जाए और जो औजार है उनका प्रबंध किया जाए. जिस तरह से लंबे समय से मेट द्वारा फर्जी हाजिरी लगाकर गड़बड़झाला किया जा रहा है, उस पर रोक लगाई जाए.