हनुमानगढ़. जिले में धानका समाज के लोग पिछले लंबे समय से जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन की कड़ी में जहां इनके प्रदेशाध्यक्ष की हार्टअटैक के चलते मौत भी हो गई. इसके बाद समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया. ऐसे में बुधवार को उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रमाण पत्र की स्थिति साफ करने की मांग की और आंदोलन की चेतावनी दी.
बता दें, धानका समाज के लोग एसटी का जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं. अभी तक इन समाज के लोगों का जो प्रमाण पत्र बन रहा है, वह एससी का बन रहा है और वे चाहते हैं कि एसटी का प्रमाण पत्र बनाया जाए. क्योंकि पूर्व में यह प्रमाण पत्र बने हुए हैं, लेकिन यहां उनके प्रमाण पत्र बनाए नहीं जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःमौका मिला तो भाजपा सरकार बनाने से पीछे नहीं हटेगी : मदन दिलावर
वहीं, प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से उनके बच्चों को स्कूल में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अन्य किसी भी विभाग में जब फॉर्म भरते हैं, तो वहां प्रमाण पत्र की डिमांड की जाती है, जो कि उनके पास नहीं है. इसके लिए आंदोलन कर रहे हैं. इसी आंदोलन के चलते इनके प्रदेशाध्यक्ष इंद्रमोहन धानका कि मंगलवार को हार्ट अटैक की वजह से ज्ञापन देते समय मौत भी हो गई थी. जिससे समाज में और रोष व्याप्त हो गया. ऐसे में समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि 3 दिनों में अगर इस समस्या का हल नहीं किया जाता है, तो वे जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे.
वहीं, ज्ञापन लेकर जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि वे उनकी मांग को सरकार तक भिजवा चुके हैं और इसमें जो भी निर्णय आएगा, उससे इन को अवगत करवा दिया जाएगा. संभावना है कि इनके प्रमाण पत्र जल्द ही बना दिए जाएंगे. अब देखना होगा कि 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है, उसके बाद सरकार इनकी सुनती है या नहीं.