राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: सफाई के बाद खुला पड़ा था नाला, नशे धुत व्यक्ति की गिरने से मौत - नाले में गिरकर मौत

हनुमानगढ़ के टिब्बी रोड पर सफाई के बाद नाले का चेंबर खुला पड़ा था. जिसमें गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर टाउन की मोर्चरी में रखवाया दिया.

हनुमानगढ़ मौत खबर, hanumangarh death news
नाले में गिरकर हुई व्यक्ति की मौत

By

Published : Dec 2, 2019, 4:32 PM IST

हनुमानगढ़.जिले में टाउन थाना क्षेत्र के टिब्बी रोड पर बना नाला सफाई के बाद खुला पड़ा था. जिसमें गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर टाउन की मोर्चरी में रखवाया दिया.

टाउन पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान वार्ड नंबर 40 निवासी राकेश अरोड़ा के रूप में हुई है. मृतक के भाई सोहन लाल ने पुलिस को बताया है कि राकेश हर समय नशे में रहता था. वह अत्यधिक नशा करने का आदी था. राकेश सोमवार को सुबह करीब 6:00 बजे घर से निकला था. जिसके बाद किसी ने बताया कि वह डीबी रोड पर खुले नाले में गिर गया है.

नाले में गिरकर हुई व्यक्ति की मौत

वहीं पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में होने के कारण राकेश गंदे पानी के नाले में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात है कि नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले में उनको कोई जानकारी नहीं है.

पढ़ें: चूरूः शहरी क्षेत्र के बीएलओ ने पंचायती राज चुनाव में ड्यूटी लगाने का विरोध

वहीं सफाई निरीक्षक प्रेमलता का कहना है कि व्यक्ति नाले में नहीं बल्कि नाले के पास गिरा था. इसके बाद लोगों ने जब वीडियो दिखाया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. वहीं पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details