राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ के मामले में शिकायत करने पर जानलेवा हमला, सफल न होने पर एसिड अटैक - जानलेवा हमला

हनुमानगढ़ में एक महिला पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. दरअसल, पहले महिला और उसकी बेटी पर जानलेवा हमला किया गया. लेकिन सफल नहीं होने पर बदमाशों ने महिला के ऊपर तेजाब फेंककर फरार हो गए.

Acid attack  Deadly attack  हनुमानगढ़ न्यूज  क्राइम इन हनुमानगढ़  एसिड अटैक  छेड़छाड़  जानलेवा हमला  Molestation
एसिड अटैक

By

Published : Apr 21, 2021, 9:51 PM IST

हनुमानगढ़.नोहर के नथवानिया गांव में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. कुछ लोगों ने एक महिला और उसकी बेटी को बाइक से टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया. ऐसे में जब सफल नहीं हुए तो महिला पर तेजाब फेंककर फरार हो गए.

एसिड अटैक के हमले में घायल महिला का गंभीर हालात में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला की बेटी का आरोप है, उन्हीं के खेत में काम करने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन उससे छेड़छाड़ की थी. इसकी शिकायत उसने पुलिस से की और बुधवार को छेड़छाड़ करने वाला युवक और उसके तीन साथियों ने उसको मारने की नियत से उस पर हमला किया. ऐसे में उसने भागकर जान बचाई तो बदमाशों ने महिला पर तेजाब फेंक दिया और जान बूझकर पेट्रोल की बोतल छोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:अलवर के कठूमर में अध्यापक पर हुआ एसिड अटैक, जयपुर में चल रहा है इलाज

घटना के बाद गोगामेड़ी पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने थाना आकर रिपोर्ट करने को कहा. इसके बाद गंभीर झुलसी महिला को नोहर चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, जहां हालात गंभीर होने पर महिला को हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों का इस मामले में कहना है, महिला गंभीर रूप से झुलसी है, मगर महिला तेजाब से झुलसी है या किसी और चीज से यह अभी तक स्पष्ट नहीं है.

यह भी पढ़ें:कोटा में ऑक्सीजन बेड नहीं मिलने से मरीज की मौत

वहीं इस घटना से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन गंभीर और संजीदा मामले में गोगामेड़ी पुलिस की लापरवाही जरूर सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details