राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: रात को लोगों से मिलकर कमरे में गया था युवक, सुबह सड़क पर मिली लाश - धारदार हथियार से वार

जिले के टाउन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक व्यक्ति की लाश उसके ही घर से करीब 1 किलोमीटर दूर पड़ी मिली. मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. शव को सड़क पर पड़ा देख हड़कंप मच गया.

hanumangarh crime news, dead body of man found
व्यक्ति की लाश ...

By

Published : Jan 10, 2021, 3:25 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के टाउन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक व्यक्ति की लाश उसके ही घर से करीब 1 किलोमीटर दूर पड़ी मिली. मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. शव को सड़क पर पड़ा देख हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की जानकारी टाउन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवा अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

घटना जिले के फतेगढ़ खिलेरी बास की बताई जा रही है. जहां देवासर गांव के रहने वाले धर्मपाल शर्मा की लाश सड़क पर पड़ी मिली. देर रात रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद जांच के लिए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया है.

पढ़ें:बीकानेरः ट्रक रोक रहे पुलिसकर्मी को 500 मीटर तक घसीट ले गया नशे में धुत ड्राइवर

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक धर्मपाल फतेगढ़ खिलेरी बास में 10 साल से मेडिकल की दुकान चला रहा था. साथ ही, दुकान के ऊपर एक कमरे में अकेला रहता था. पास की दूसरी दुकान किराए पर दे रखी थी. धर्मपाल शनिवार रात करीब 8 बजे आसपास के लोगों से मिलकर कमरे पर लौट गया था, जिसके बाद सुबह शव सड़क पर मिला. मामले की जांच में जुटी पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही, घटनास्थल और मेडिकल स्टोर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले का काम का रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details