हनुमानगढ़.भादरा थाना क्षेत्र के कलाना गांव के पास एक खेत में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान रोहताश निवासी रामबास के रूप में हुई है.
महावीर नाम के व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया, उसके बेटे की उसी की पत्नी, उसकी सास और एक अन्य व्यक्ति सुभाष सिंदलिया ने मिलकर हत्या की है. उसका बेटा और पत्नी अलग-अलग रहते थे. लेकिन बीते कल वो अपनी पत्नी को लेने गया था, जिसके बाद घर नहीं लौटा और अब उसकी लाश मिली है.
यह भी पढ़ें:अलवर: बच्चे न होने से आहत महिला ने की आत्महत्या
हालांकि, प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. वहीं सीओ भादरा सुनील झाझड़िया ने बताया, मृतक के पिता के परिवाद पर तीनों के खिलाफ धारा- 302, 34 और भारतीय दंड संहिता 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट व हत्या के तहत मुकदमा कर लिया और मामले की जांच की जा रही है.
कोरोना जागरुकता अभियान के तहत निशुल्क मास्क वितरण
मास्क वितरण के लिए यातायात विभाग को उच्चाधिकारियों से कोई लिखित या मौखिक आदेश जारी नहीं किये गए हैं. लेकिन फिर भी ड्यूटी के साथ-साथ यातायात पुलिसकर्मियों ने कोरोना के प्रति जागरुक करने और निःशुल्क मास्क वितरण का कार्य कर रहे हैं. इस कार्य के लिए कोई अलग से समय नहीं लिया जा रहा है. ये कार्य पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए लगाए गए नाकों के दौरान ही कर रहे हैं. अभियान के तहत पुलिसकर्मी आमजन को जागरुक तो कर ही रहे हैं. साथ ही बिना मास्क के हर वाहन चालक, बसों में सवारियों को और राहगीरों, दुकानदारों को निशुल्क मास्क वितरण कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कोरोना जागरुकता को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा ने बताया, इस समय इस वैश्विक महामारी अपना कहर देश-दुनिया पर बरपा रही है. इसलिए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस की पालना करना जरूरी है. इसलिए नहीं की चालान काट जाएगा, बल्कि इसलिए की जीवन बहुत मुशिकल से मिलता है. बता दें, हनुमानगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इस समय 495 एक्टिव और कुल 538 मरीज संक्रमित हैं, जिनमें 22 बेड पर, दो वेंटीलेटर और 7 लोग आईसीयू में भर्ती हैं.