राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः मामूली कहासुनी में उबला बहू का खून, दादी सास का घोंटा गला - बहु ने की दादी सास की हत्या

हनुमानगढ़ के टिब्बी थाना क्षेत्र में एक बहू ने मामूली कहासुनी में दादी-सास की गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया.

daughter in law killing her grandmother, बहु ने की दादी सास की हत्या , hanumangarh,

By

Published : Sep 14, 2019, 10:41 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में पुत्रवधू की ओर से दादी-सास का गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. हनुमानगढ़ जिले में पुत्रवधू की ओर से दादी-सास का ही गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

बहु ने की दादी सास की हत्या

मामला टिब्बी थाना क्षेत्र के केएसपी गांव का है. घटना शुक्रवार रात्रि की बताई जा रही है और घटना के समय पुत्रवधू पूजा और दादीसा समरी देवी घर पर थी जिसके बाद छोटी सी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई और बहू ने अपनी दादी सास को अकेला देखकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

पढ़ें:मुख्यमंत्री ने PM को लिखा पत्र, खाद्य सुरक्षा योजना के सभी पात्रों को 'आयुष्मान भारत योजना' में शामिल करने की मांग

हत्या के समय बाकी के परिवार के सदस्य हनुमानगढ़ किसी जागरण में गए हुए थे और सुबह जागरण में वापस आने के बाद घर वालों को पता लगा कि दादी की हत्या कर दी गई है इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू पूजा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि अभी जो कारण सामने आए हैं वह मामूली कहासुनी है लेकिन जांच पड़ताल की जा रही है. पता लगाया जाएगा कि हत्या के कारण क्या रहे हैं.

निश्चित तौर पर मामला समाज को झकझोर कर देने वाला है. एक बहू अपनी दादी सास की गला दबाकर हत्या कर देती है. हत्या के कारण आखिर क्या रहा होगा ये तो जांच पड़ताल के बाद ही पता लगेगा लेकिन इतना जरूर है कि बहू ने रिश्तों को तार-तार जरूर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details