हनुमानगढ़.पीलीबंगा थाना क्षेत्र में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक बेटी ने अपने ही पिता पर दुराचार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर पीड़िता ने पीलीबंगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.
आपको बता दें कि पीड़िता के मामला दर्ज करवाने के बाद से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. कार्रवाई न होने से तंग आकर पीड़िता स्वयं हनुमानगढ़ एसपी राशि डोगरा के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई. फिलहाल, एसपी के हस्ताक्षेप के बाद पीलीबंगा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 क (2), 376 (2) (च) (झ) धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 433/2020 दर्ज कर लिया है. वहीं मुकदमे की जांच स्वयं थाना प्रभारी दिनेश सारण कर रहे हैं.