राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शर्मसार! बेटी ने बाप पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज - Rajasthan News

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. यहां एक बेटी ने अपने ही पिता पर दुराचार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. फिलहाल, पीलीबंगा पुलिस ने एसपी के आदेश के बाद पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्राइम न्यूज, दुराचार और छेड़छाड़ का मामला,  पिता पर दुष्कर्म का आरोप,  बेटी ने बाप पर लगाया आरोप,  राजस्थान में क्राइम,  Crime in Rajasthan,  Daughter accused father,  Father accused of rape,  Misconduct and molestation case,  Crime news,  Rajasthan News,  Hanumangarh News
बेटी ने बाप लगाया दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Nov 4, 2020, 9:31 PM IST

हनुमानगढ़.पीलीबंगा थाना क्षेत्र में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक बेटी ने अपने ही पिता पर दुराचार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर पीड़िता ने पीलीबंगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.

आपको बता दें कि पीड़िता के मामला दर्ज करवाने के बाद से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. कार्रवाई न होने से तंग आकर पीड़िता स्वयं हनुमानगढ़ एसपी राशि डोगरा के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई. फिलहाल, एसपी के हस्ताक्षेप के बाद पीलीबंगा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 क (2), 376 (2) (च) (झ) धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 433/2020 दर्ज कर लिया है. वहीं मुकदमे की जांच स्वयं थाना प्रभारी दिनेश सारण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर 4 साल तक किया विवाहिता का देह शोषण...गुजरात से गिरफ्तार

हालांकि, सच्चाई क्या है ये तो पुलिस की तफ्तीश के बाद ही सामने आएगी. लेकिन जिस तरह का ये रिश्तों को तार-तार और शर्मसार करने का मामला सामने आया है. ये सोचने और समझने पर जरूर मजबूर कर देता है कि हम और हमारा समाज किस तरफ जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details