हनुमानगढ़. जिले के रावतसर में दो दिन पहले एक दलित युवक के साथ मारपीट की गई थी. मारपीट में घायल दलित युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां सोमवार को युवक ने दम तोड़ दिया. दलित युवक की मौत के बाद माकापा, भाजपा एससी-एसटी मोर्चा और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रावतसर चिकित्सालय में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और शव उठाने से इनकार कर दिया.
पढ़ें: दौसा में विधायक हुडला के होटल पर पथराव, सांसद किरोड़ी के समर्थकों पर लगा आरोप
चिकित्सालय में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए की मृतक विनोद मेघवाल ने आरोपियों पर तीन मुकदमें किए थे. जिनपर डीएसपी रावतसर रणवीर मीणा ने कोई सुनवाई नहीं की और उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. माकापा नेता रघुवीर वर्मा ने मांग की कि डीएसपी रणवीर मीणा को निलंबित किया जाए और मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी, परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. साथ ही मृतक के खेत के रास्ते को खुलवाया जाए.