हनुमानगढ़. पीलीबंगा थाना इलाके के प्रेमपुरा गांव में गुरूवार देर शाम को दलित की बेरहमी से की गई हत्या मामले में 11 आरोपियों को नामजद किया गया है, पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और समाज के लोगों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, 30 लाख के मुआवजे और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़ गए.
एसडीएम और CO रणवीर मीणा ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर आज शव का पोस्टमार्टम करवाया. अब दाह संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया है. हालांकि परिजनों की ओर से 30 लाख के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने अभी मांगें नहीं मानी हैं, फिलहाल उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया है.
प्रेमपुरा में गुरूवार को क्या हुआ ?
30 वर्षीय दलिता जगदीश के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. गुरूवार देर शाम प्रेम प्रसंग के मामले में उसे खेत में ले जाकर डंडों और सरियों से पीटा गया था. घटना का वीडियो भी बनाया गया और वायरल भी किया गया. हत्यारों ने शव उसके घर के बाहर फेंक दिया था. सभी आरोपी फरार हो गये थे. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई.
शुक्रवार को दर्ज हुआ मुकदमा
शुक्रवार को परिजनों और समाज के लोगों का आक्रोश बढ़ गया. परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गये. परिवार की पहली मांग सभी आरोपियों की गिरफ्तारी थी. इसके अलावा 30 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग की गई. दलित संगठनों के लोग भी मौके पर जुटने लगे. इस संवेदनशील मामले पर प्रशासन एक्टिव हो गया. 11 नामजद आरोपियों में से 4 को राउंडअप किया गया और बाकी की तलाश में टीमें तैयार कर जगह-जगह छापेमारी की गई.
पढ़ें- बदमाशों के खिलाफ जयपुर पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 2500 कर्मी इस Secret Mission में शामिल
आज शनिवार को दो दिन बाद पोस्टमार्टम
परिवार और समाज के लोगों का रोष बढ़ता जा रहा था. परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े थे. एसडीएम और CO रणवीर मीणा ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. समझाने बुझाने की लंबी प्रक्रिया के बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. सहमति के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया और शव दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि परिजनों की ओर से 30 लाख के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने अभी ये मांगें नहीं मानी हैं, फिलहाल उचित मुआवजे का आश्वासन दिया है.
क्या है पूरा मामला
पीलीबंगा थाना इलाके के गांव प्रेमपुरा निवासी जगदीश मेघवाल (30) पर आरोपियों को प्रेम प्रसंग का शक था. गुरूवार को जगदीश को खेत में ले जाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. उसे पहले लाठी और डंडे से पीटा गया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी शव को उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए थे. आरोपियों ने ही मारपीट का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई.
पीलीबंगा विधायक का सरकार पर तंज