राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवान की दो वर्ष की बेटी की पुकार ने किया सबको भावुक

सीआरपीएफ के जवान जालिम सिंह गोदारा का शनिवार को हनुमानगढ़ जिले के पैतृक गांव फेफाना में भावुक माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जालिम सिंह की 2 साल की बेटी पापा आ जाओ आ जाओ की पुकार ने माहौल को और भावुक कर दिया.

funeral of martyr Jaleem Singh, death of Jaleem Singh of Hanumangarh
सीआरपीएफ जवान की दो वर्ष की बेटी की पुकार ने किया सबको भावुक

By

Published : Mar 13, 2021, 11:52 PM IST

हनुमानगढ़. सीआरपीएफ के जवान जालिम सिंह गोदारा का शनिवार को हनुमानगढ़ जिले के पैतृक गांव फेफाना में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. जवान जालिम सिंह श्रीनगर में बटालियन 103 में कार्यरत थे और शुक्रवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था. जिसके बाद शनिवार सुबह उनका शव नोहर कस्बे में लाया गया. जहां से तिरंगा यात्रा के राजकीय सम्मान के साथ उनका शव फेफाना गांव लाया गया.

CRPF जवान का अंतिम संस्कार

फेफाना गांव में जालिम सिंह के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं सिंह की 2 साल की बेटी पापा आ जाओ आ जाओ की पुकार ने माहौल को और भावुक कर दिया. जालिम सिंह के पिता ने रोते-रोते बेटे पर गर्व जताया और दूसरे बेटों को भी देश सेवा के लिए सेना में भेजनी की बात कही.

बेटी की पुकार ने किया सबको भावुक

पढ़ें-हनुमानगढ़: सीआरपीएफ जवान जालिम सिंह गोदारा की हार्ट अटैक से मौत, कश्मीर में 132 वीं बटालियन में थे तैनात

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जालिम सिंह गोदारा अमर रहें और भारत माता की जय के नारे गुंजायमान हुए.

बता दें कि CRPF के जवानों को सरकार द्वारा शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है और ना ही कोई सरकारी सुविधाएं परिजनों को मिलती हैं. सीआरपीएफ के जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग भी ग्रामीणों ने उठाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details