हनुमानगढ़. सीआरपीएफ के जवान जालिम सिंह गोदारा का शनिवार को हनुमानगढ़ जिले के पैतृक गांव फेफाना में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. जवान जालिम सिंह श्रीनगर में बटालियन 103 में कार्यरत थे और शुक्रवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था. जिसके बाद शनिवार सुबह उनका शव नोहर कस्बे में लाया गया. जहां से तिरंगा यात्रा के राजकीय सम्मान के साथ उनका शव फेफाना गांव लाया गया.
फेफाना गांव में जालिम सिंह के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं सिंह की 2 साल की बेटी पापा आ जाओ आ जाओ की पुकार ने माहौल को और भावुक कर दिया. जालिम सिंह के पिता ने रोते-रोते बेटे पर गर्व जताया और दूसरे बेटों को भी देश सेवा के लिए सेना में भेजनी की बात कही.