हनुमानगढ़. माकपा का आरोप है कि राजस्थान और हनुमानगढ़ जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है. यहां आए दिन बड़ी बड़ी लूट की घटनाएं हो रही हैं. दुष्कर्म, चोरी, हत्या, बैंक डकैती, नशे का व्यापार जैसी वारदातों पर पुलिस लगाम लगाने में हर मोर्चे पर विफल हो रही है. इन्हीं मुद्दों को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव कर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में हजारों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. वहीं प्रदर्शन से पूर्व, माकापा नेताओं ने जक्शन की धानमंडी में विशाल सभा को संबोधित किया.
माकपा ने नेताओं का कहना है कि जिल में हाल ही में पीलीबंगा थाना क्षेत्र में गैंगरेप का मामला सामने आया है. इसके अलावा संगरिया बैंक और ईमित्रा में लाखों करोड़ों की डकैती, टाउन और जक्शन थाना क्षेत्र में 8 दुकानों में चोरी हुई है. हाल ही में इलाके में दर्जनों वाहन हुए हैं. लेकिन पुलिस इन मामलों कुछ खास नहीं कर पाई है. माकपा के पूर्व विधायक अमराराम और वरिष्ठ माकपा नेता रामेश्वर वर्मा का कहना है कि अवैध नशे के कारोबार ने जिले में पांव पसार रखे हैं. युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रही है. लेकिन पुलिस आंख बंद करके बैठी है.