राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर माकापा का प्रदर्शन

हनुमानगढ़ में डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर माकापा पार्टी में काफी आक्रोश है. इस बीच माकापा पार्टी के कार्यकताओं ने पुलिस के खिलाफ एसपी कार्यलय पर प्रदर्शन किया.

Hanumangarh news, CPI-M protest
डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर माकापा का प्रदर्शन

By

Published : Apr 8, 2021, 5:22 PM IST

हनुमानगढ़. डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर माकापा पार्टी में काफी आक्रोश है, जिसके चलते आज माकापा पार्टी के सैंकड़ों कार्यकताओं ने पुलिस के खिलाफ एसपी कार्यलय पर प्रदर्शन किया. वहीं जिले भर के वकील भी हड़ताल पर रहे.

ये है मामला

हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसील में 8 माह पूर्व जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय के आगे कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर माकपा के प्रदर्शन के दौरान एसआई ओमप्रकाश सुथार का अंगूठा कटने के मामले में पुलिस ने एडवोकेट और डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी को बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. हलांकि प्रदर्शन के दौरान बड़े माकापा नेताओं के जाने के बाद कुछ युवा कार्यकर्ता अपनी और पार्टी की गरिमा भूल गए.

डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर माकापा का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें-नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने पर जयपुर पुलिस सील कर रही दुकानें

इस गिरफ्तारी से सीपीआईएम और जिले के सभी अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है और इनका आरोप है कि जगजीत जग्गी को बेवजह फंसाया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान अंगूठा कटना एक हादसा था, जिस पर पुलिस ने धारा 307 जैसी गंभीर धाराएं लगा दी हैं. वे ये हरगिज सहन नहीं करेंगे. साथ ही माकापा नेता रामेश्वर वर्मा ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए जिला एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details