हनुमानगढ़.कोरोना मरीजों के बढ़ते केसों के बीच जिला अस्पताल का भार कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खांसी,जुखाम व बुखार वाले मरीजों को जिले में चल रहे 4-सी (कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर) सेंटर पर इलाज करवाने की अपील की है. ये सेंटर नोहर, भादरा, पीलीबंगा, रावतसर,संगरिया व टिब्बी में चल रहे हैं.
आमजन को उपचार देने के उद्देश्य जिले के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर (4-सी) बनाए गए हैं. घर-घर जाकर सर्वे कर रही स्वास्थ्यकर्मियों की टीम की ओर से आईएलआई (खांसी, जुकाम बुखार) के मरीजों का पहचान कर उन्हें कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर पर चिकित्सकों से राय लेकर उपचार करने की सलाह दी जा रही है. 4-सी बनाने का उद्देश्य है कि आमजन बुखार होने पर सीधा जिला अस्पताल की ओर रुख ना करे. उसे ब्लॉक मुख्यालय पर ही बेहतर परामर्श और इलाज मिल सके. इससे जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या में कमी आएगी. वहां पदस्थापित डॉक्टर गंभीर मरीजों का इलाज कर पाएंगे.