हनुमानगढ़. जिले के भाजपा पार्षदों ने दूषित पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा.
प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा पार्षदों का आरोप है कि शहर में जलदाय विभाग की पानी सप्लाई की पाइप जगह-जगह से लीकेज हैं. जिसके चलते उनके घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है और मजबूरी में लोगों को वही पानी पीना पड़ रहा है. इस बाबत कई बार जलदाय विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन विभाग बजट के अभाव का रोना रो रहा है.
भाजपा पार्षद राजेंद्र चौधरी ने कहा कि शहर के कई मोहल्ले, कई वार्ड ऐसे हैं. जहां पर जलदाय विभाग की पाइप लाइन बहुत पुरानी है और वह भी लीकेज होने लगी है. लेकिन विभाग के पास बजट ही नहीं है, जिससे कि पाइप बदली जा सके. विभाग को जितनी भी बार अवगत करवाया वो हर बार बजट के अभाव रोना रो रहा है.