राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूषित पानी की समस्या को लेकर पार्षदों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन - हनुमानगढ़ पानी न्यूज

हनुमानगढ़ के भाजपा पार्षदों ने दूषित पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा.

Protests in Hanumangarh, हनुमानगढ़ न्यूज
दूषित पानी की समस्या को लेकर पार्षदों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

By

Published : Dec 10, 2019, 5:49 AM IST

हनुमानगढ़. जिले के भाजपा पार्षदों ने दूषित पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा.

दूषित पानी की समस्या को लेकर पार्षदों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा पार्षदों का आरोप है कि शहर में जलदाय विभाग की पानी सप्लाई की पाइप जगह-जगह से लीकेज हैं. जिसके चलते उनके घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है और मजबूरी में लोगों को वही पानी पीना पड़ रहा है. इस बाबत कई बार जलदाय विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन विभाग बजट के अभाव का रोना रो रहा है.

भाजपा पार्षद राजेंद्र चौधरी ने कहा कि शहर के कई मोहल्ले, कई वार्ड ऐसे हैं. जहां पर जलदाय विभाग की पाइप लाइन बहुत पुरानी है और वह भी लीकेज होने लगी है. लेकिन विभाग के पास बजट ही नहीं है, जिससे कि पाइप बदली जा सके. विभाग को जितनी भी बार अवगत करवाया वो हर बार बजट के अभाव रोना रो रहा है.

पढ़ें- अजमेरः बद्रीलाल माली बने केकड़ी विधानसभा के नगर मंडल अध्यक्ष

प्रदर्शनकारी पार्षद ने कहा कि घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है. लोग मजबूरी में पानी पीकर गंभीर बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं. अगर यही पानी लगातार पीते रहे तो महामारी भी फैल सकती है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उपखंड अधिकारी को चेतावनी दी है कि अगर 7 दिनों में उनकी समस्या का हल नहीं होता है, तो वह वही दूषित पानी जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को पिलाएंगे. साथ ही बड़ा आंदोलन करेंगे.

हालांकि उपखंड अधिकारी ने पार्षदों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का हल जल्द ही निकाला जाएगा. वहीं पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे. देखना होगा कि विभाग कब इनकी समस्याओं को दूर करता है और कब लोगों को राहत मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details