हनुमानगढ़. जिला अस्पताल में पार्षद पुत्र को समय पर इलाज और ऑक्सीजन नहीं मिलने पर पार्षद और उसकी पत्नी ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार पार्षद अपने कोविड पॉजिटिव बेटे को देर रात अस्पताल लेकर आए लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिला. जिसके बाद अस्पताल की अव्यवस्थाओं से गुस्साए पार्षद ने पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
कांग्रेस के पार्षद मदन बाघला और पूर्व वाइस चेयरमैन संतोष बाघला अपने बेटे को कोविड संक्रमित होने और ऑक्सीजन लेवल गिरने की वजह से देर रात जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिलने पर उसे एम्बुलेंस से हरियाणा के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं अस्पताल की अव्यवस्थाओं से गुस्साए मरीज के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसके बेटे को भर्ती तक नहीं किया गया, जबकि उसका ऑक्सीजन लेवल गिरता जा रहा था. अस्पताल वाले उन्हें इधर-उधर घुमाते रहे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.