हनुमानगढ़. देशभर में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच हनुमानगढ़ में भी कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को सिर्फ 74 टीकाकरण केंद्रों और सोमवार को सिर्फ मुख्यालय पर वैक्सीनेशन की गई. अब मुख्यालय पर भी टीका खत्म हो गया है.
जिले में 14 जनवरी को वैक्सीन हनुमानगढ़ पहुंची थी और 16 जनवरी को वेक्सीनेशन का कार्य शुरू दिया गया था. हालांकि काफी प्रयास के बाद भी आंकड़े संतोषजनक नहीं हैं और हनुमानगढ जिला टीकाकरण में अब तक सम्पूर्ण प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर है. जिले में अबतक सिर्फ 65 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है, लेकिन फिर भी जिले में कोरोना वैक्सीन की किल्लत आ गई है.
इस बारे में CMHO नवनीत शर्मा का कहना है, कि जिले को जितनी वैक्सीन मिली उतना टीकाकरण किया जा चुका है. डोजेज खत्म हो गई है. रविवार को मुख्यमंत्री की वीसी के दौरान सचिव ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार की तरफ से मात्र 2 लाख वैक्सीन की डोज दी जाएगी, जोकि प्रदेश के लिहाज से मात्र एक दिन की भी पूरी डोज नही है.
चूंकि हनुमानगढ़ में सोमवार यानिकि 12 अप्रेल 12 बजे तक का स्टॉक है और अगर राज्य सरकार से वैक्सीन मिलती भी है,तो जयपुर से हनुमानगढ तक तीसरे दिन वैक्सीन पहुंचेगी. क्योकि एक दिन यहां से गाड़ी लेने जाएगी. शाम को पहुंचेंगे. अगले दिन शाम तक वापस चलेंगे और तीसरे दिन सुबह हनुमानगढ पहुंचेगी. फिर इनका वितरण केंद्रों पर होगा, मतलब 3 से 4 दिन अभियान प्रभावित होगा.