हनुमानगढ़. कोरोना वायरस ने पूरे देश की नींद उड़ा रखी है. जिले में भी उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उन्हें पता चला कि, उड़ीसा और बंगाल से कुछ युवक हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर आकर रूके हैं. ये युवक पैदल ही यहां पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक ये युवक वहां से युवक फरार हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक को पकड़ा जा सका है. वो भी कुछ कहने में असमर्थ है, क्योंकि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है.
पकड़े गए युवक की जेब से अलग-अलग स्टेशनों के रेलवे टिकट भी मिले हैं. लेकिन वो बता रहा है कि, वो सब पिछले 9 दिनों से पैदल चले हुए हैं और कैसे ना कैसे यहां पहुंचे हैं. बाकी के लोगों की तबीयत भी खराब बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम भी पहुंची और उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया.