राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उड़ीसा और बंगाल से हनुमानगढ़ पहुंचे Corona Suspect, प्रशासन की उड़ी नींद

कोरोना वायरस ने पूरे देश की नींद उड़ा रखी है. हनुमानगढ़ में भी उस वक्त हड़कंप मच गया जब उन्हें पता चला कि, उड़ीसा और बंगाल से कुछ युवक हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर आकर रूके हैं. ये युवक पैदल ही यहां पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक ये युवक वहां से युवक फरार हो गए. लोगों से अपील भी की जा रही है कि, अगर कोई संदिग्ध कहीं दिखाई देता है तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन, हनुमानगढ़ न्यूज, हनुमानगढ़ में कोरोना का असर, हनुमानगढ़ में कोरोना, effect of corona in hanumangarh, hanumangarh news, corona suspects in hanumangarh
हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे कोरोना संदिग्ध

By

Published : Apr 2, 2020, 12:17 PM IST

हनुमानगढ़. कोरोना वायरस ने पूरे देश की नींद उड़ा रखी है. जिले में भी उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उन्हें पता चला कि, उड़ीसा और बंगाल से कुछ युवक हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर आकर रूके हैं. ये युवक पैदल ही यहां पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक ये युवक वहां से युवक फरार हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक को पकड़ा जा सका है. वो भी कुछ कहने में असमर्थ है, क्योंकि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है.

हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे कोरोना संदिग्ध

पकड़े गए युवक की जेब से अलग-अलग स्टेशनों के रेलवे टिकट भी मिले हैं. लेकिन वो बता रहा है कि, वो सब पिछले 9 दिनों से पैदल चले हुए हैं और कैसे ना कैसे यहां पहुंचे हैं. बाकी के लोगों की तबीयत भी खराब बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम भी पहुंची और उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया.

पढ़ें-कोरोना से बचाव के लिए मास्क सिल रहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी

पुलिस पूरी रात बाकी फरार लोगों को ढूंढती रही, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. लोगों से अपील भी की जा रही है कि, अगर कोई संदिग्ध कहीं भी दिखाई देता है तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें. जो पकड़ा गया युवक है, उसके आज सैंपल लिए जाएंगे और जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details