राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : सरपंच पति ने मरने से पहले व्हाट्सएप पर लिखा...मैंने कोरोना को हल्के में लिया...आप ऐसा नहीं करें - Corona Patient's WhatsApp Message

टिब्बी के मिजाबालीमेर गांव में शनिवार को कोरोना संदिग्ध सरपंच पति को फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद कोरोना गाइडलाइन के अनुसार गांव में मेडिकल टीम ने शव का अंतिम संस्कार करवाया.

Latest news of Hanumangarh,  Corona Patient's WhatsApp Message
सरपंच पति ने मरने से पहले व्हाट्सएप पर लिखा

By

Published : Apr 6, 2021, 10:02 PM IST

हनुमानगढ़.टिब्बी के मिजाबालीमेर गांव में शनिवार को कोरोना संदिग्ध सरपंच पति को फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद कोरोना गाइडलाइन के अनुसार गांव में मेडिकल टीम ने शव का अंतिम संस्कार करवाया. वहीं जिले में एक ही दिन में पहली बार एक साथ 37 नए पाजिटिव मिले हैं. ऐसे में अब एक्टिव रोगियों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है.

व्हाट्सएप पर लिखा ये संदेश

खास बात ये है कि कोरोना संदिग्ध सरपंच पति ने शुक्रवार को गांव के एक वाट्सएप ग्रुप में अपनी फोटो के साथ पोस्ट डाली थी. जिसमें उन्होंने कोरोना की भयावहता के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचने की सलाह दी थी. लिखा था की मैंने कोरोना को हल्के में लिया, जिसका परिणाम बहुत घातक रहा. आप ऐसा नहीं करें.

पढ़ें-अजमेर में लोगों में बढ़ी कोरोना के प्रति जागरूकता, ढाई लाख लोगों ने लगवाया टीका

दरअसल मिर्जावली सरपंच दर्शना सहारण के पति रायसिंह सहारण जयपुर के अस्पताल में उपचाराधीन थे. उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन एवं सांस की तकलीफ के लिए जयपुर ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. सरपंच पति पिछले कुछ समय से बीमार से उनके हार्ट व किडनी की समस्या थी.

पीपीई किट पहन मेडिकल टीम ने किया अंतिम संस्कार

टिब्बी बीसीएमओ डॉ मुकेश छिपा ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट आनी शेष है. उनके सीटी स्कैन सहित अन्य जांच से वे कोरोना संदिग्ध पाए गए थे. शनिवार को मेडिकल टीम ने उनका अंतिम संस्कार किया. उनके संपर्क में आए परिजनों के कोरोना सैंपल लिए हैं. अन्य ग्रामीणों के सैंपल रविवार को लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details