हनुमानगढ़.टिब्बी के मिजाबालीमेर गांव में शनिवार को कोरोना संदिग्ध सरपंच पति को फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद कोरोना गाइडलाइन के अनुसार गांव में मेडिकल टीम ने शव का अंतिम संस्कार करवाया. वहीं जिले में एक ही दिन में पहली बार एक साथ 37 नए पाजिटिव मिले हैं. ऐसे में अब एक्टिव रोगियों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है.
खास बात ये है कि कोरोना संदिग्ध सरपंच पति ने शुक्रवार को गांव के एक वाट्सएप ग्रुप में अपनी फोटो के साथ पोस्ट डाली थी. जिसमें उन्होंने कोरोना की भयावहता के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचने की सलाह दी थी. लिखा था की मैंने कोरोना को हल्के में लिया, जिसका परिणाम बहुत घातक रहा. आप ऐसा नहीं करें.
पढ़ें-अजमेर में लोगों में बढ़ी कोरोना के प्रति जागरूकता, ढाई लाख लोगों ने लगवाया टीका