राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: जिला जज और कलेक्टर की मध्यस्थता से पेड़ कटाई का विवाद सुलझा, ठेकेदार को पौधे लगाने के निर्देश

हनुमानगढ़ में विश्व पर्यवरण दिवस पर खेजड़ी के पेड़ के कटाई का विवाद सुलझ गया. जिसके बाद ठेकेदार को 250 पौधे लगाने का दंड दिया गया है. साथ ही उनकी सार-संभाल करने की जिम्मेवारी दी गई है.

Hanumangarh news, World Environment Day
हनुमानगढ़ में पेड़ काटने का विवाद सुलझा

By

Published : Jun 5, 2021, 5:19 PM IST

हनुमानगढ़.जिला न्यायालय परिसर में बिल्डिंग निर्माण के दौरान ठेकेदारों की ओर से खेजड़ी के पेड़ कटाई का विवाद शनिवार को सुलझा लिया गया. ठेकेदार को दंड के रूप में 250 पौधे मय ट्री-गार्ड लगाने और उनकी वृक्ष बनने तक सार-संभाल करने के लिए निर्देशित किया है. जिस पर बिश्नोई समाज और ठेकेदार ने सहमति जताई है.

हनुमानगढ़ में पेड़ काटने का विवाद सुलझा

पर्यावरण दिवस के ठीक दो दिन पहले न्यायालय परिसर में ठेकेदारों ने फैमली कोर्ट निर्माण के दौरान राज्य वृक्ष के दर्जनों पेड़ काटने पर बिश्नोई समाज ने भारी रोष व्यक्त किया था. वही पर्यावरण दिवस पर कोर्ट परिसर में पौधरोपण करने पहुंचे जिला जज और जिला कलेक्टर के समक्ष बिश्नोई समाज के लोगों ने मामले को रखा. जिला जज संजीव मांगों और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल की मध्यस्थता से मामला सुलझ गया है.

यह भी पढ़ें.World Environment Day 2021: राजस्थान का ऐसा गांव जहां पेड़ काटना तो दूर टहनी तक तोड़ना माना जाता है पाप

ठेकेदार को दंड के रूप में 250 पौधे मय ट्री-गार्ड लगाने और उनकी वृक्ष बनने तक सार-संभाल करने के लिए निर्देशित किया है. जिस पर बिश्नोई समाज और ठेकेदार ने सहमति जताई है. इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी विनित बिश्नोई, अधिवक्ता रामकुमार बिश्नोई जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिब राम बिश्नोई आदि माजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details