हनुमानगढ़.जिला न्यायालय परिसर में बिल्डिंग निर्माण के दौरान ठेकेदारों की ओर से खेजड़ी के पेड़ कटाई का विवाद शनिवार को सुलझा लिया गया. ठेकेदार को दंड के रूप में 250 पौधे मय ट्री-गार्ड लगाने और उनकी वृक्ष बनने तक सार-संभाल करने के लिए निर्देशित किया है. जिस पर बिश्नोई समाज और ठेकेदार ने सहमति जताई है.
पर्यावरण दिवस के ठीक दो दिन पहले न्यायालय परिसर में ठेकेदारों ने फैमली कोर्ट निर्माण के दौरान राज्य वृक्ष के दर्जनों पेड़ काटने पर बिश्नोई समाज ने भारी रोष व्यक्त किया था. वही पर्यावरण दिवस पर कोर्ट परिसर में पौधरोपण करने पहुंचे जिला जज और जिला कलेक्टर के समक्ष बिश्नोई समाज के लोगों ने मामले को रखा. जिला जज संजीव मांगों और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल की मध्यस्थता से मामला सुलझ गया है.