हनुमानगढ़.जिले के टाउन बस स्टैंड पर 4 कार सवार जिसमे तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल था. इनमें से दो महिलाओं के बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों महिलायों ने एक-दूसरे को जमकर पीट दिया.
जिस पर दोनों महिलाओं को काफी चोटे आई हैं. वहीं हंगामा होता देख बस टाउन स्टैंड पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने इनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया, हालांकि एक महिला औक उसका पति वीडियो बनाने के लिए मना करते रहे, लेकिन लोग नहीं माने.
हनुमानगढ़ में दो महिलाओं के बीच हुआ विवाद इतना ही नहीं जब वो लोग कार में सवार होकर जाने लगे तो, लोगों ने उन्हें जबरदस्ती कार से बाहर खींच लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
टाउन पुलिस ने बताया कि लड़ने वालों की तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है. इलाज के बाद वे अपने गंतव्य स्थान पर चले गए. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इन सबका आपस क्या रिश्ता है, लेकिन एक चोटिल महिला झगड़े की वजह भी बताती दिखी. महिला ने कहा था कि वो दो दिन से श्रीगंगानगर इनके साथ थी और एक महिला जिसने पीली रंग की कुर्ती पहन रखी है, इसने लड़ाई झगड़ा किया और मेरे साथ मारपीट की.
पढ़ें-हनुमानगढ़: SBI बैंक में उपभोक्ता से 3 लाख रुपए लेकर युवक फरार, वारदात CCTV में कैद
इस पूरे मामले में लड़ाई झगड़े का वीडियो वायरल हो गया और वीडियो के साथ जो मैसज वायरल हुआ उसमें महिला का उज्बेकिस्तान का होना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाएं दिल्ली की हैं. चोटिल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने की बजाय लोग वीडियो में उन्हें धमाकते दिखे और जबरदस्ती वीडियो बनाते रहे.