हनुमानगढ़. जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि काफी दिनों से बंद पड़ा अंडरब्रिज अब फिर से शुरू होने वाला है. इसके लिए बजट पारित किया जा चुका है .
गौरतलब है कि ढिल्लों कॉलोनी व आसपास की दो-चार और कॉलोनी के लोगों को रेलवे लाइन क्रॉस कर बाजार जाना पड़ता था, या फिर लंबी दूरी तय कर ऑवर ब्रिज के सहारे बाजार और दूसरी जगह पर जाना पड़ता था. इसके लिए लोगों ने काफी आंदोलन किए थे. आंदोलनों का नतीजा हुआ कि अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन निर्माण कार्य काफी लंबा नहीं चला और इसे बजट के अभाव में बंद कर दिया गया. इसके बाद लोगों ने दोबारा आंदोलन किए. उसके बाद सरकार बदलने के साथ ही लोगों को उम्मीद जगी थी कि निर्माण कार्य दोबारा शुरू होगा.