राजस्थान

rajasthan

By

Published : Dec 22, 2019, 8:00 PM IST

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: हनुमानगढ़ को मिलेगी सौगात, जल्द शुरू होगा बंद पड़ा अंडरब्रिज

हनुमानगढ़ जंक्शन के लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि काफी दिनों से बंद पड़ा अंडरब्रिज का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है और फरवरी मार्च के अंत तक लोगों को अंडर ब्रिज की सौगात मिल जाएगी.

हनुमानगढ़ ब्रिज निर्माण खबर, bridge construction hanumangarh news, underbridge of hanumangarh, hanumangarh latest hindi news, हनुमानगढ़ लेटेस्ट न्यूज, हनुमानगढ़ ताजा हिंदी खबर
हनुमानगढ़ ब्रिज निर्माण खबर, bridge construction hanumangarh news, underbridge of hanumangarh, hanumangarh latest hindi news, हनुमानगढ़ लेटेस्ट न्यूज, हनुमानगढ़ ताजा हिंदी खबर

हनुमानगढ़. जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि काफी दिनों से बंद पड़ा अंडरब्रिज अब फिर से शुरू होने वाला है. इसके लिए बजट पारित किया जा चुका है .

अंडर ब्रिज का कार्य फिर से होगा शुरू

गौरतलब है कि ढिल्लों कॉलोनी व आसपास की दो-चार और कॉलोनी के लोगों को रेलवे लाइन क्रॉस कर बाजार जाना पड़ता था, या फिर लंबी दूरी तय कर ऑवर ब्रिज के सहारे बाजार और दूसरी जगह पर जाना पड़ता था. इसके लिए लोगों ने काफी आंदोलन किए थे. आंदोलनों का नतीजा हुआ कि अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन निर्माण कार्य काफी लंबा नहीं चला और इसे बजट के अभाव में बंद कर दिया गया. इसके बाद लोगों ने दोबारा आंदोलन किए. उसके बाद सरकार बदलने के साथ ही लोगों को उम्मीद जगी थी कि निर्माण कार्य दोबारा शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़: ‘बारीक बात’ के लिए रामस्वरूप किसान को मिलेगा साहित्य अकादमी पुरस्कार

भाजपा कार्यकाल में शुरू किया गया अंडर ब्रिज काफी लंबा निर्माण कार्य नहीं चल सका था और बीच में ही बंद कर दिया गया था. लोगों ने इस पर राजनीतिकरण के भी आरोप लगाए थे. जैसे ही सरकार बदली लोगों को मिल जगी थी कि जल्दी कार्य शुरू होगा, लेकिन सरकार के 1 साल बीत जाने के बाद भी इसका इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. जिसके चलते लोगों को आंदोलन करने पड़ा. उसके बाद अब बजट पारित किया गया है और निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details